Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 07:13 AM IST
शनिवार को भूकंप के तेज झटको से एक बार फिर से जापान हिल गया। जापान के नागानो क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां भूकंप की तीव्रता 5.1 दर्ज की गई। नागानो क्षेत्र में आए इस भूकंप से किसी तरह के जान एवं माल की हानि की खबर नहीं है और न ही सुनामी का खतरा है।
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के हवाले से बताया कि भूकंप के झटके सुबह 10.29 बजे 10 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किए गए। भूकंप के बाद सुनामी को लेकर किसी तरह का खतरा नहीं है। गौरतलब है कि पिछले महीने की 9 तारीख को भी पश्चिमी जापान में रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस आपदा में 4 लोगों की मौत हो गई थी। इस भूकंप का केंद्र 35.2 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 132.6 डिग्री पूर्वी देशांतर में दर्ज किया गया।
...