म्यांमार: २८ हिंदुओं की सामूहिक कब्र मिली, जिम्मेदार ठहराया गया मुस्लिम रोहिंग्या आतंकियों को

Friday, May 17, 2024 | Last Update : 08:00 AM IST

म्यांमार: २८ हिंदुओं की सामूहिक कब्र मिली, जिम्मेदार ठहराया गया मुस्लिम रोहिंग्या आतंकियों को

सेना प्रमुख की वेबसाइट पर पोस्ट किये हुए बयान में कहा गया, सुरक्षा सदस्यों को २८ हिंदुओं के शव मिले और उन्हें निकाला गया। राखिन राज्य में एआरएसए अतिवादी बंगाली आतंकवादियों द्वारा इनकी हत्या की गयी।
Sep 25, 2017, 12:00 pm ISTWorldAazad Staff
Rohingya Crisis
  Rohingya Crisis

रविवार को मयामार के सुरक्षाबलों को हिंसा  से प्रभावित राखिन प्रांत में लगभग २८ हिंदुओं की सामूहिक कब्र मिली। इसके लिए वहां की सरकार रोहिंग्या मुसलमान आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहरा रही है। हालांकि इस बात की पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई है। सेना के प्रमुख ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट करते हुए कहा कि २८ हिंदुओं शव बरामद हुए हैं। जिन्हें बाहर निकाल लिया गया है और इन हिंदुओं को एआरएसए अतिवादी बंगाली आतंकवादियों द्वारा मारा गया है।

 

...

Featured Videos!