Monday, Dec 15, 2025 | Last Update : 09:45 AM IST
रविवार को मयामार के सुरक्षाबलों को हिंसा से प्रभावित राखिन प्रांत में लगभग २८ हिंदुओं की सामूहिक कब्र मिली। इसके लिए वहां की सरकार रोहिंग्या मुसलमान आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहरा रही है। हालांकि इस बात की पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई है। सेना के प्रमुख ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट करते हुए कहा कि २८ हिंदुओं शव बरामद हुए हैं। जिन्हें बाहर निकाल लिया गया है और इन हिंदुओं को एआरएसए अतिवादी बंगाली आतंकवादियों द्वारा मारा गया है।
...