तुर्की रेल हादसे में अब तक 24 की मौत 100 से ज्यादा घायल

Saturday, Apr 27, 2024 | Last Update : 12:14 AM IST


तुर्की रेल हादसे में अब तक 24 की मौत 100 से ज्यादा घायल

मौके पर सरकार ने 100 से ज्यादा एम्बुलेंस घायलों को ले जाने के लिए भेजी हैं।
Jul 9, 2018, 2:59 pm ISTWorldAazad Staff
Train Accident
  Train Accident

तुर्की के सरकारी टीवी चैनल का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी तुर्की में रविवार को एक ट्रेन पटरी से उतर गई जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हैं। तुर्की के स्‍वास्‍थ मंत्रालय का कहना है कि बुल्गारिया की सीमा से लगे कापिकुल शहर से यह ट्रेन इस्तांबुल जा रही थी। इसी दौरान ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके चलते यह हादसा हुआ है।

बहरहाल इस दुर्घटना के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी तुर्की में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण पटरियां उखड़ गईं है। इसके कारण ट्रेन पटरी से उतर गई। ट्रेन में कुल 362 यात्री सवार थे। टेकिरडाग के गवर्नर मेहमेट सियालेन ने हादसे के पीछे खराब मौसम को जिम्मेदार बताया है।

...

Featured Videos!