Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 05:45 PM IST
दक्षिण पश्चिम चीन के युनांन प्रांत में भूकंप से 18 लोगों के घायल होने की खबर है। भूकंप से टोंगई और ह्यूआनिंग काउंटी तथा जियांगचुआन जिले के छह हजार से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए और 48000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।
‘चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र’ ने बताया कि कल आए भूकंप का केंद्र सात किलोमीटर की गहराई पर था। इसका केंद्र भूकंप का केंद्र टोंगई के सीजे शहर में था,जहां हजारों निवासियों ने रात आश्रय गृह में बिताई। चीन में आए भूकंप की तीव्रता 5 रिएक्टर स्केल मापी गई है।
...