मिस्र में मालगाड़ी और ट्रेन की टक्कर 15 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा घायल

Friday, Sep 13, 2024 | Last Update : 11:58 PM IST

मिस्र में मालगाड़ी और ट्रेन की टक्कर 15 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा घायल

हादसे के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है।
Mar 1, 2018, 11:08 am ISTWorldAazad Staff
Train
  Train

मिस्र की राजधानी काहिरा के उत्तर में स्थित बहेरा प्रांत में बुधवार को दो रेलगाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक "मिस्र के सरकारी अभियोजक ने घटना की जांच के लिए इंजीनियरों का एक दल गठित किया है। मिस्र के सरकारी टीवी के अनुसार परिवहन मंत्री हेशम अराफात बचाव कार्य पर नजर रखने के लिए घटनास्थल पर तुरंत पहुंच गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि उत्तर अफ्रीकी देश में यह नया घातक रेल हादसा है. उत्तरी बेहीरा गवर्नेट में कौम हमादा के पास यात्री ट्रेन की टक्कर मालगाड़ी से हो गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में तटीय प्रांत एलेक्जांड्रिया में दो रेलगाड़ियों की टक्कर में 49 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

...

Featured Videos!