zafecopy trojan malware is stealing money from your bank account

Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 02:05 PM IST

चोरी से आपके मोबाइल में घुसकर आपका बैंक अकाउंट खाली कर रहा है यह खतरनाक वायरस

स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक बुरी खबर है। एक वायरस ४० फीसदी भारतीयों को अपना शिकार बनाता हुआ उनकी जेब खाली कर रहा है।
Sep 15, 2017, 11:19 am ISTTechnologyAazad Staff
Trojan
  Trojan

हाल ही में मिली एक जानकारी के मुताबिक भारत में एक नया मोबाइल वायरस आ गया है। जिसका नाम है 'जैफेकॉपी ट्रोजन'। जब यह वायरस आपके मोबाइल में घुस जाता है तब भी आपका स्मार्टफोन बिल्कुल ठीक तरीके से काम करता है। यही खतरनाक है इस वायरस में कि आपको खबर ही नहीं लगती कि आपके मोबाइल में यह वायरस आ चुका है।

वायरलेस एप्लीकेशन प्रोटोकॉल ( वेप) बिलिंग के जरिए यह वायरस मोबाइल में घुसता है। वह एक खास तरह की ऐप है। इस ऐप के द्वारा आपके द्वारा किया गया खर्चा सीधे आपके मोबाइल में जुड़ जाता है। यह वायरस बड़ी आसानी से सिक्योरिटी को चकमा देकर मोबाइल में अलग-अलग सर्विसेज को अपने आप सब्सक्राइब कर देता है। मोबाइल यूजर को पता भी नहीं चलता और यह उन सर्विस इसकी पेमेंट कर देता है।

...

Featured Videos!