Thursday, Oct 03, 2024 | Last Update : 08:19 PM IST
शाओमी स्मार्टफोन बाजार में इन दिनों अपना कब्जा जमा चुकी है और बहुत जल्द ये फोल्डेबल फोन के साथ नजर आने वाली है। शियोमी के प्रेसिडेंट बिन लिन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे डबल फोल्डिंग फोन इस्तेमाल करते दिख रहे हैं।
इस वीडियो को शियोमी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट वांग जियांग ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। वांग ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि 'हमारे प्रेसिडेंट और को-फाउंडर बिन लिन की ओर से मैं शियोमी के इस स्पेशल स्मार्टफोन का वीडियो शेयर करते हुए एक्साइटेड हूं। यह दुनिया का पहला डबल फोल्डिंग फोन है। यह कूल है, है न?’ बता दें कि इस फोन की खासियत यह है कि इस फोने के दाएं और बाएं पैनल को फोल्ड कर इसे नॉर्मल स्मार्टफोन जैसा बनाया जा सकता है।
हालांकि इस फोन से जुड़ी ज्यादा जानकारी को फिलहाल साझा नहीं किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें ८GB रैम और स्नैपड्रैगन ८५५ प्रोसेसर हो सकता है। वैसे सूत्रों की माने तो शाओमी ने इस बात का ऐलान किया है कि इस फोन को २४ फरवरी “मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस’ (एमडब्ल्यूसी) २०१९ के टेक एक्स्पो में दिखाया जाएगा। ।
...