शाओमी एमआई ए 2 में है ये खास फीचर

Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 02:10 PM IST

शाओमी एमआई ए 2 में है ये खास फीचर

कंपनी इसे तीन कलर वेरियंट ब्लैक, रोज और गोल्ड में लॉन्च करेगी।
Jul 14, 2018, 11:47 am ISTTechnologyAazad Staff
Xiaomi mi A 2
  Xiaomi mi A 2

चीनी स्मार्टफोन की कंपनी शाओमी का ग्लोबल इवेंट 24 जुलाई को होने जा रहा है इस मौके पर कंपनी कुछ नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है। ये सम्भावना जताई जा रही है कि शाओमी एमआई ए2  को इस मौके पर लॉन्च कर सकती है। सूत्रों से ही भी जानकारी मिली है कि  एमआई ए2 के दो वेरिएंट लॉन्च होंगे जिनमें से ‘एमआई 2 लाईट’ होगा।

बता दें कि ये फोन रेडमी 6 प्रो की तरह लगता है। दोनों स्मार्टफोन 19:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो वाले होंगे और बैटरी 4,000mAh की होगी। इसमें 4GB रैम होने की उम्मीद है। इस फोन की खसियत ये है कि इंटरनल मेमोरी को 64GB माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

इस फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर इसमें एनड्रोईड 8.1 ओरिओं दिया जाएगा। इसके साथ ही इस फोन में डुअल कैमरा भी दिया जाएगा है। फोन में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 3010mAh की बैटरी और सी टाइप चार्जिंग मिलेगी। फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन की शुरुआती कीमत 16 हजार रुपये होगी।

...

Featured Videos!