Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 01:35 AM IST
मोबाईल फोन में गेम खेलने के शोकिन लोगों के लिए चीनी कंपनी जियोमी जल्द ही नया स्मार्टफोन पेश करने जा रहा है। इस नए फोन का नाम ज़ियामी ब्लैक शार्क है। यह फोन 13 अप्रैल को लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी इसके बारे में पहले ही बता चुकी है कि यह हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 पर काम करेगा। इस फोन में आपको कई नए फीचर देखने को मिलेंगे। कंपनी ने इस फोन में इसके डिजाइन को बेहतरिन तरीके से उजागर किया है।
चीनी सोशल साइट वीबो पर जियोमी के ब्लैक शार्क का टीजर इसकी गेमिंग क्षमताओं को उजागर करता है। इस फोन का पावर बटन जियोमी के अन्य फोन की तरह किनारे ही दिया गया है। वहीं, इससे पहले एन टूटू लिस्टिंग में भी जियोमी के इस हैंडसेट में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले देखा गया था।
इस फोन में इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी होने की बात कही गई है। गीकबेंच के मुताबिक, फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा। इसमें 8 जीबी रैम दिए जा सकते हैं। इस हैंडसेट में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। ये फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा। बता दें कि हाल में कोई गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया गया है।
...