अब आपकी उंगली और चेहरे से खुलेगा WhatsApp, आया नया फीचर

Friday, Apr 26, 2024 | Last Update : 05:20 AM IST


अब आपकी उंगली और चेहरे से खुलेगा WhatsApp, आया नया फीचर

WhatsApp (व्हाट्सएप) ने अपनी सर्विसेज को और अधिक बेहतर बनाने के लिए एक और नया फीचर पेश किया है। WhatsApp ने अपने नए ऐप में लेटेस्ट ऑथेंटिकेशन फीचर(unlock) रोलआउट कर दिया है, इस फिचर की मदद से आपकी चैट और ज्यादा सिक्योर हो जाएगी।
Feb 5, 2019, 11:58 am ISTTechnologyAazad Staff
Whatsapp
  Whatsapp

WhatsApp अपनी सर्विसेज को और अधिक बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर ऐड कर रहा है। हाल ही में सिंगल स्टिकर डाउनलोड अपडेट के बाद अब कंपनी ने नया फीचर पेश किया है।WhatsApp ने ऐप में लेटेस्ट ऑथेंटिकेशन फीचर(unlock) रोलआउट कर दिया है, जिससे आपकी चैट और सिक्योर हो जाएगी और इसे आपकी अनुमति के बिना कोई देख नहीं सकेगा।

इस नए फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि WhatsApp आपका चेहरा देखकर या फिंगरप्रिंट से ही ओपेन हो जाएगा। WABetaInfo की ट्वीट के मुताबिक कंपनी ने इस अपडेट को Beta २.१९.२०.१९ के लिए उपलब्ध कराया है।

बता दें कि ये फीचर्स फिलहाल र्फ iOS के लिए शुरू हुआ है, जिससे iPhone यूज़र्स के वॉट्सऐप में Fingerprint lock ऐड हो जाएगा. यानी आईफोन यूज़र्स अपने WhatsApp को उंगली के निशान से खोल सकेंगे।

...

Featured Videos!