वीवो वी9 भारत में 27 मार्च को होगा लॉन्च, जाने क्या है खास

Wednesday, Jan 29, 2025 | Last Update : 04:42 AM IST


वीवो वी9 भारत में 27 मार्च को होगा लॉन्च, जाने क्या है खास

वीवो वी9 में आपको मिलेगा 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा।
Mar 10, 2018, 12:54 pm ISTTechnologyAazad Staff
Vivo
  Vivo

चाइनीज हैंडसेट वीवो एक और स्मार्टफोन 27 मार्च को  भारत में लॉन्च करने जा रहा है। ये नया स्मारटफोन  वीवो9 के नाम ,से मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इस नए स्मार्ट फोन की कीमत करीब 25,000 रुपये होगी। इसमें ड्यूअल पिछला कैमरा सेटअप और 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है।

स्मार्टफोन  वीवो वी9 में आईफोन एक्स के स्तर का प्राइमरी कैमरा सेटअप है और इसमें ‘फुलव्यू’ डिस्प्ले दिया गया है।

बता दें कि चीइनीज कंपनी ने भारत में 2017 के नवंबर में महीने में 18,990 रुपये में 24 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ वीवो वी7 उतारा था।

वीवो ने बार्सिलोना में फरवरी में हुए मोबाइल वल्र्ड कांग्रेस 2018 (एमडल्ब्लूयसी) में एपेक्स नाम का फुलव्यू कांसैप्ट स्मार्टफोन पेश किया था, जिसमें दुनिया की सबसे उच्च स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ हाफ-स्क्रीन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग टेक्नॉलजी है।

...

Featured Videos!