Wednesday, Jan 29, 2025 | Last Update : 04:53 AM IST
टेक कंपनी टोरेटो ने वायरलेस चार्जर पावर बैंक लॉन्च किया है। इसे आप वायरलेस पावर बैंक के जरिए अपने स्मार्टफोन को बिना केबल के कनेक्ट किए हुए ही चार्ज कर सकते हैं।इस पावरबैंक में 10,000mAh की बैटरी दी गई है और खास बात ये है कि यह हल्का भी है। इसमें केबल के जरिए भी अपना फोन चार्ज कर सकते हैं।
इसमें आपको 2 यूएसबी पोर्ट्स दिए गए हैं यानी एक साथ आप दो डिवाइस भी कनेक्ट करके चार्ज कर सकते हैं।
सैमसंग के भी कई हाई एंड स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करते हैं. इस वायरलेस पावरबैंक से अपना स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए आपको पावरबैंक पर अपना स्मार्टफोन रखना होगा।
इस वायरलेस पावर बैंक की कीमत 2,999 रुपये है और इसे दो कलर ऑप्शन रॉयल ब्लैक और क्लासी व्हाइट में खरीदा जा सकता है. इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट या रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
...