Tuesday, Sep 10, 2024 | Last Update : 10:01 PM IST
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने 125cc स्कूटर एक्सेस को अब कंबाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने एक्सेस का स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किया है। इस स्कूटर का वजन 102 किलोग्राम है।
इंजन -
स्कूटर एक्सेस में 125cc का इंजन लगा है जोकि 8.7PS की पॉवर और 10.2Nm टॉर्क देता है। इसका इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से भी लैस है। स्कूटर एक्सेस को लेकर कंपनी का दावा है कि एक्सेस 125 एक लीटर में 60 किलोमीटर की माइलेज दे देता है। इसके साथ ही इसमें यह इंजन 8.52bhp की पावर और 10.54Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
कीमत -
CBS वर्जन की कीमत 58,980 (दिल्ली में एक्स-शो रुम) है जबकि एक्सेस के स्पेशल एडिशन की कीमत 60,580 (एक्स-शो रुम) रखी गई है ।
कलर-
CBS वर्जन में 6 कलर के ऑप्शन है। पर्ल सुजुकी डीप ब्लू, कैंडी सोनोमा रेड, ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मेटालिक फिब्रोइन ग्रे, मेटालिक सोनिक सिल्वर और पर्ल मिराज वाइट में उपलब्ध होगा।