सैमसंग गैलेक्सी एस9 की ये है खासियत

Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 01:23 AM IST


सैमसंग गैलेक्सी एस9 की ये है खासियत

सैमसंग गैलेक्सी एस 9 की कीमत 57,900 रुपये है.
Apr 18, 2018, 1:43 pm ISTTechnologyAazad Staff
Samsung Galaxy S9
  Samsung Galaxy S9

साउथ कोरियन टेक्नॉलॉजी कंपनी सैमसंग ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S9 लॉन्च किया है.

सैमसंग गैलेक्सी एस9 बेशक एक बेहतरीन बिल्ड क्वॉलिटी और शानदार डिजाइन वाला स्मार्टफोन है. लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि डिजाइन में सैमसंग गैलेक्सी एस8 के मुकाबले इसमें कई छोटे बदलाव किए गए है जो इसे निश्चित तौर पर गैलेक्सी एस 8 से बेहतर बनाते हैं. इस फोन की बॉडी रियर और बैक से कर्व्ड है, सिम ट्रे ऊपर की तरफ है और बाईं तरफ वॉल्यूम रॉकर कीज के साथ बिक्सबी के लिए डेडिकेटेड बटन दिया गया है.

सैमसंग गैलेक्सी एस 9 की डिस्प्ले इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाती है।डिस्प्ले साइज 5.8 इंच है और ऐस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 का है. रिजोलुशन की बात करें तो यह क्वॉड एचडी प्लस यानी 2960X1440 है.इस स्मार्टफोन में आपको HDR10 का सपोर्ट मिलता है.

गैलेक्सी एस 9 के दो वेरिएंट हैं – 4GB रैम और 6GB रैम वाले. इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 400GB तक की मेमोरी लगाई जा सकती है. इसमें 12 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर है दिया गया है। कम रौशनी में भी Galaxy S9 से अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं. इसमें 3,000mAh की बैटरी दी गई है. मिक्स्ड यूज करने पर 12 घंटे तक चला सकता हैं।

...

Featured Videos!