Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 05:58 PM IST
सैमसंग एक बार फिर से भारत में कुछ नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रहा है।इन स्मार्टफोन्स की खासियत इनमें दी गई इनफिनिटी डिस्प्ले होगी।रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ‘गैलेक्सी ए6+’ और ‘गैलेक्सी जे’ सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। सैमसंग दो स्मार्टफोन 21 मई को लॉन्च कर सकता है।
सैमसंग के इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत 25 हजार रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक हो सकती है।
Galaxy A6+ में 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है और ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:5:9 का है. इसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर है साथ ही दो वेरिएंट मिलेंगे. एक में 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी है, जबकि दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.
गैलेक्सी ए’6+ में 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है और ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:5:9 का है. इसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर है साथ ही दो वेरिएंट मिलेंगे. एक में 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी है, जबकि दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसमें आपको डुअल रियर कैमरा मिलता है. इनमें से एक 16 मेगापिक्सल का सेंसर है, जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. हालांकि गैल्सी ए 6 में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। गैलेक्सी ए 6+ की बैटरी 3,500mAh की है, जबकि गैल्कसी ए6 में 3,000mAh की बैटरी दी गई है
...