Samsung Galaxy M30 जल्द हो सकता लॉन्च लीक हुए फीचर्स

Wednesday, Dec 25, 2024 | Last Update : 12:50 AM IST

Samsung Galaxy M30 जल्द हो सकता लॉन्च लीक हुए फीचर्स

Samsung Galaxy M10 और M20 के बाद तीसरा डिवाइस Galaxy M30 जल्द लॉन्च करने वाला है। ये फोन सैमसंग गैलेक्सी M10 और गैलेक्सी M20 का अपग्रेड वर्जन माना जा रहा है।
Feb 9, 2019, 11:14 am ISTTechnologyAazad Staff
Samsung galaxy
  Samsung galaxy

सैमसंग गैलेक्सी M10 और गैलेक्सी M20 की लॉन्चिंग के बाद जल्द ही गैलेक्सी एम 30 लॉन्च कर सकती है। जानकारी के मुताबिक गैलेक्सी M30 स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। हालांकि एसी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। एक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गैलेक्सी M30 स्मार्टफोन में ExynoS 7904 प्रोसेसर मिल सकता है। बता दें कि ये प्रोसेसर पहले से ही गैलेक्सी M20 स्मार्टफोन में मौजूद है।

वहीं गैलेक्सी M30 में 5000 एमएएच की बैटरी होगी, जो गैलेक्सी M20 में है। बता दें कि नया ExynoS 7904 ईमेज सिंगल प्रोसेसर है, जो 32 मेगापिक्सल तक के सिंगल कैमरा रेजुलेशन को सपोर्ट करता है।

माना जा रहा है कि यह फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। कैमरा की बात करें तो यह एक ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें एक 13 मेगापिक्सल और दो 5 मेगापिक्सल कैमरे दिए जाएंगे। इसमें सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का हो सकता है। स्मार्टफोन की लंबाई 159, चौड़ाई 75.1 और मोटाई 8.4mm हो सकती है और इसका वजन 175 ग्राम हो सकता है।

...

Featured Videos!