सैमसंग गैलेक्सी A6 और A6 प्लस भारत में बहुत जल्द होगा लॉन्च, जाने कितने अगल है इनके फिचर्स

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 04:29 PM IST


सैमसंग गैलेक्सी A6 और A6 प्लस भारत में बहुत जल्द होगा लॉन्च, जाने कितने अगल है इनके फिचर्स

दोनों स्मार्टफोन्स में इनफिनिटी डिस्पले दिया है।
May 4, 2018, 2:59 pm ISTTechnologyAazad Staff
samsung
  samsung

सैमसंग जल्द सैमसंग गैलेक्सी A6 और A6 प्लस स्मार्टफोन को भारत के लॉन्च करने जा रही है। दोनों ही फोन में  कमाल के फीचर्स दिए गए है जो किसी को भी इस फोने के लिए दिवाना बना सकते है। बहरहाल इसकी कीमत की भारत में बात करे तो गैलेक्सी A6 की कीमत करीब 24,750 रुपये और गैलेक्सी A6 प्लस की कीमत लगभग 32,100 रुपये हो सकती है। हालांकि भारत में इन हैंडसेट्स के लॉन्च को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है।

सैमसंग गैलेक्सी A6 और A6 प्लस की स्पेसिफिकेशन्स: दोनों वैरिएंट्स में सुपर AMOLED इंफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है। गैलेक्सी A6 में 5.6 इंच एचडी प्लस पैनल दिया गया है। वहीं, गैलेक्सी A6 प्लस में 6.0 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। दोनों फोन्स में 18.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ इंफिनिटी डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है। एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आधारित गैलेक्सी A6 और गैलेक्सी A6 प्लस में क्रमश: ओक्टा कोर 1.6GHz और ओक्टा कोर 1.8GHz SoC दिया गया है। दोनों ही हैंडसेट 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं। इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। दोनों में फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कंपनी ने इन फोन्स के कनेक्टिविटी के लिए स्टैंडर्ड फीचर्स दिए हैं, इन फीचर्स में वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एनएफसी भी मौजूद हैं। इन स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया है, दोनों स्मार्टफोन्स Android 8.0 Oreo पर ही चलते हैं।  बता दें कि सैमसंग ने इन दो फोन्स की कीमतों की धोषणा नहीं की है, मगर सूत्रों के मुताबिक Galaxy A6 की संभावित कीमत 24,100 से लेकर 27,300 तक हो सकती है।

...

Featured Videos!