भारत में ओप्पो ‘रियल मे 1’ स्मारिटफोन हुआ लॉन्च

Saturday, Sep 14, 2024 | Last Update : 12:08 AM IST

भारत में ओप्पो ‘रियल मे 1’ स्मारिटफोन हुआ लॉन्च

भारत में इस फोन की शुरुआती कीमत 8990 रुपये है।
May 16, 2018, 1:08 pm ISTTechnologyAazad Staff
Oppo Realme
  Oppo Realme

ओप्पो ने रियलमे के सब ब्रांड रियलमे 1 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.1, 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, 2 गीगाहर्ट्ज का मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर है। यह फोन 3GB रैम/32GB स्टोरेज, 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज और 6GB रैम/128GB स्टोरेज के वेरियंट के अलग-अलग मॉडल के साथ लॉन्च किया गया है।

वहीं अगर इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट मिलेगी। कंपनी का कहना है कि रियलमी 1 में ओप्पो एआई ब्यूटी 2.0 फीचर दिया गया है। हालांकि फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है। वहीं मेमोरी कार्ड के लिए अलग से स्लॉट मिलेगा। इसके अलावा फोन में 3410 एमएएच की बैटरी,  डुअल 4G VoLTE सपोर्ट दिया गया है।

3GB रैम/32GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 8,990 रुपये है। वहीं 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज की कीमत 10,990 रुपये और 6GB रैम/128GB की कीमत 13,990 रुपये है। 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट ‘रियल मे 1’ फोन को 25 मई को सेल किया जाएगा। इसके अन्य मॉडल को इस महीने के बाद बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

...

Featured Videos!