जीयों को टक्कर देने आ रहा है नोकिया का ये फोन

Friday, Nov 22, 2024 | Last Update : 02:42 PM IST

जीयों को टक्कर देने आ रहा है नोकिया का ये फोन

शानदार फीचर के साथ नोकिया 3310, 4G मार्केट में जल्द करेंगा लॉन्च
Feb 2, 2018, 3:40 pm ISTTechnologyAazad Staff
Nokia 3310 4G
  Nokia 3310 4G

नोकिया 3310 4G के अवतार में बहुत जल्द मार्केट में आने वाला है। 4G फीचर और एक ने अंदाज में नोकिया लोगों को लुभाने की कोशिश में है। ये फोन बाजार में जोरदार वापसी करने वाला है। साल 2018 के Mobile World Congress में नोकिया 3310 4G लॉन्‍च होने जा रहा है।

हालांकि पिछले साल मई में भारत में लॉन्‍च हुआ नोकिया 3310 का नया अवतार देखने में तो बहुत खूबसूरत था, लेकिन सस्‍ते स्‍मार्टफोन के दौर में वो ज्‍यादा पॉपुलर नहीं हो सका। समय और टेक्‍नोलॉजी के साथ साथ लोगों ने नोकिया 3310 को छोड़कर टचस्‍क्रीन वाले स्‍मार्टफोन्‍स को थाम लिया। बहरहाल एक बार फिर नोकिया नए अंदाज में वापसी करेंगा।

नोकिया 3310 4G LTE के नए फीचर-

इस फोन में आपको वो सारे फीचर्स मौजूद है जो आप जीयों फोन में देखते है।  नोकिया 3310 - 4G के टॉप 5 फीचर्स में ये है खास बात - किया 3310 - 4G फोन अलीबाबा कंपनी द्वारा बनाए गए खास एंड्राएड ऑपरेटिंग सिस्‍टम YunOS पर काम करेगा।

इस फोन में 512 एमबी की इंटर्नल मेमोरी है, इसमें  मेमोरी कार्ड का भी इस्तमाल कर सकते है। इस फोन की स्‍टोरेज 64 जीबी तक बढ़ सकती हैं।

नोकिया 3310 - 4जी में 1200mAH की बैटरी लगी हुई है और कंपनी का दावा है कि इससे यूजर को 12 दिन तक बैटरी बैकअप मिलेगा।

इस फोन में आपको Wi-Fi, Bluetooth, FM, फेसबुक समेत कई पॉपुलर ऐप्‍स मौजूद मिलेंगे।

नोकिया 3310 - 4G फोन की कीमत को लेकर फिलहाल कंपनी की ओर से कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यह‍ उम्‍मीद की जा रही है कि यह नया फोन बेस 2जी मॉडल की कीमत से खास महंगा नहीं होगा।

...

Featured Videos!