Wednesday, Dec 25, 2024 | Last Update : 01:12 PM IST
नोकिया फोन यूजर्स के लिए अच्छी खबर है नोकिया बहुत जल्द मार्केट में 4G फोन लॉन्च करने जा रहा है। इतना ही नही ये फोन 4G वीओएलटीई कनेक्टिविटी के साथ मार्केट में आने वाला है। जाननकारी के मुताबिक ये फोन पीले और काले रंगों में मार्केट में उपलब्ध होगा।
नोकिया 8110 4G फोन मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। भारत में इस फोन की कीमत लगभग 6,300 रुपये हो सकती है।
फोन की खासियत -
इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में फ्रंट कैमरा नहीं दिया गया है। इस फोन के डिस्प्ले की बात करे तो ये 2.45 इंच का है। इसमें ड्यूअल सिम (माइक्रो+नैनो) सपोर्ट दिया गया है। इसमें 1.1 गीगाहर्ट्ज़ ड्यूअल-कोर क्वालकॉ स्नैपड्रैगन 205 प्रोसेसर और 512 एमबी रैम है।
कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 4G वोल्ट, हॉटस्पॉट, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.1, GPS/A-GPS, माइक्रो-यूएसबी, एफएम रेडियो और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है। इस फीचर फोन में 1500mAh की बैटरी दी गई है।
...