छेडखानी करने वाले मनचलों को ‘मोदी पावर’ देगा 440 वोल्ट का झटका

Thursday, Oct 03, 2024 | Last Update : 08:28 PM IST

छेडखानी करने वाले मनचलों को ‘मोदी पावर’ देगा 440 वोल्ट का झटका

'वूमन सेफ्टी डिवाइस’ पर्स की कीमत मात्र 200 रुपए है।
Jul 24, 2018, 1:16 pm ISTTechnologyAazad Staff
Modi Power Device
  Modi Power Device

राह चलते आज कल हमें कई वारदात देखने व सुनने को मिलते है। इनमें चैन स्केचिंग, पर्स छीनना जैसे वारतात आम है। इस वारदात पर लगाम लगाने के लिए एक ऐसी डिवाइस’ बनाई गई है जिसे छूते ही अपराधी को 440 वोल्ट का झटका लगेगा।आापको बता दें कि इस डिवाइस को ‘मोदी पावर’ नाम दिया गया है और इसे महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज से बनाया गया है।

इस डिवाइस को बनारस के निजी इंजीनियरिंग कालेज की छात्रा सुरभि आर्या ने मात्र 10 दिनों में तैयार किया है। सुरभि आर्या अशोक इंस्टीट्यूट में कंप्यूटर साइंस की तृतीय वर्ष की छात्रा है।

सुरभि आर्या ने इस डिवाइस को पर्स व अंगूठी में 'वूमन सेफ्टी डिवाइस' के तौक पर बनाया है। इसके टच में आने वालों को 440 वोल्ट का झटका लगेगा। वूमन सेफ्टी डिवाइस पर्स के आगे दो मेटल प्लेट लगी है, इसके संपर्क में आते ही व्यक्ति 440 वोल्ट का करंट लगेगा हालांकि इससे सामने वाले को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं होगा।

इस डिवाइस का कंट्रोल हाथ में ही होगा। जैसे ही महिला पर्स में लगे बटन को दबाएगी तो पर्स में से करंट निकलेगा। जो किसी को डराने के लिए काफी है।

...

Featured Videos!