Wednesday, Jan 29, 2025 | Last Update : 04:42 AM IST
लावा (LIVA) ब्रांड के कई कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक सामान बाजार में उपलब्ध हैं। इस ब्रांड ने वाकई मार्केट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। हाल ही में लावा LAVA पॉकेट साइज का एक क्म्यूटर लॉन्च किया है। ये पाक्ट साईस का कम्यूटर हाथ की हथेली के समान है। जिसे आप आसानी से कही भी ले जा सकते है। इसमें 4GB रैम दिया हुआ है। हालांकि, इसकी मेमोरी 32GB eMMC है।
माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसकी मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ इस कम्प्यूटर में इंटेल का प्रोसेसर दिया है। इसकी ऑनलाइन कीमत 11 हजार रुपए के करीब है।
यह कम्प्यूटर 4K वीडियो को सपोर्ट करता है यानी इस पर 3840 x2160 पिक्सल क्वालिटी का वीडियो आसानी से प्ले हो जाएगा। इसके लिए इसमें एचडीएमआई पोर्ट दिया गया। इस मिनी कम्प्यूटर में 2 यूएसबी पोर्ट के साथ माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। वाईफाई और ब्लूटूथ जैसी एडवांस कनेक्टिविटी फीचर्स भी इस मिनी पीसी में हैं। विंडोज के साथ कई दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम को भी सपोर्ट करता है।
...