man orders mobile online got washing soap instead

Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 01:41 PM IST


किया था आर्डर मोबाइल,  आ गया  कपड़े धोने का साबुन

चिराग ने बताया कि पैकेज में साबुन मिलने के बाद उन्होंने कस्टमर केयर पर कॉल किया, लेकिन वहां से भी उन्हें कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिला।
Sep 16, 2017, 4:26 pm ISTTechnologyAazad Staff
किया था आर्डर मोबाइल,  आ गया  कपड़े धोने का साबुन
  किया था आर्डर मोबाइल, आ गया कपड़े धोने का साबुन

आजकल हमारा समय बदल गया है । लोग मार्केट जाकर शॉपिंग करने की जगह ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं। ऐसा करने से बाहर जाकर शॉपिंग करने में जो उनका समय और मेहनत लगती है वह बच जाता है। इसके साथ-साथ उन्हें बहुत सारे ऑफर ऑनलाइन देखने को मिल जाते हैं। लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग करने के जहां में एक युवक के साथ कुछ अजीब घटना घटी। जी हाँ, एक युवक ने अपने लिए एक मोबाइल आर्डर किया था, लेकिन जब उसने बॉक्स खोला तो उसमें मोबाइल की जगह कपड़े धोने का साबुन निकला। इस युवक ने तुरंत इस बात को Facebook पर पोस्ट कर दिया। और उसके तुरंत बाद कंपनी ने एक्शन लिया और उस युवक को मोबाइल देने का आश्वासन भी दिया।

...

Featured Videos!