एलजी ने कम बीजली व इनवर्टर पर चलने वाले 59 नए एसी मार्केट में उतारे

Wednesday, Dec 25, 2024 | Last Update : 01:21 PM IST


एलजी ने कम बीजली व इनवर्टर पर चलने वाले 59 नए एसी मार्केट में उतारे

सालाना रनिंग कॉस्ट में ये एसी 50 फीसदी बजत करेगा।
Mar 10, 2018, 2:22 pm ISTTechnologyAazad Staff
LG
  LG

एलजी ने इस साल एसी की नई खूबियों के साथ ड्यूल इनवर्टर एसी की बेहतरीन रेंज को लॉन्च की घोषणा की है। इसमें 59 नए इनवर्टर एसी स्प्लिट मॉडल शामिल हैं, जो 100 फीसदी आईएसईईआर कॉम्प्लाएंट हैं। इसके साथ ही इसमें 100 फीसदी कॉपर के साथ ओशन ब्लैक प्रोटेक्शन भी शामिल है, जो उत्पाद को टिकाऊ बनाता है। इसमें आर-410 ग्रीन रेफ्रिजरेंट गैस भी डाली जाती है, जो पर्यावरण के अनुकूल होती है।’’

नई रेंज के एयर कंडीशनर में नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसे ड्यूल इनवर्टर एसी कहा जाता है। इसमें ड्यूल रोटरी कम्प्रेसर लगा है, जिसमें 2 रोटर्स भी हैं, जिससे यह कमरे को जल्दी ठंडा करता है, बिजली की भारी मात्रा में बचत करता है एसी चलने पर बहुत कम आवाज आती है।

इसके साथ ही एलजी ने हाल ही में पहला विंडो इनवर्टर एयर कंडीशनर लांच किया है। बहरहाल कंपनी ने कहा कि एलजी पहली ऐसी कंपनी बन गई है, जिसने सरकार की ओर से अनिवार्य आईएसईईआर रेटिंग्स (इंडियन सीजनल एनर्जी एफिशियंसी रेशियो) का अनुपालन किया है, जिसे 2018 के जनवरी से जरूरी बना दिया गया है। 2016-17 में समग्र इनवर्टर एसी बाजार की कुल हिस्सेदारी 12 फीसदी से बढक़र 31 फीसदी तक पहुंच गई है। वहीं, एलजी इनवर्टर एसी बाजार की हिस्सेदारी भी 19 फीसदी से बढक़र 53 फीसदी पर पहुंच गई।

...

Featured Videos!