Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 02:17 PM IST
LG, कंपनी मार्केट में बहुत जल्द ही एक बेहतरीन स्मार्ट फोन लाने वाली है। हालांकि जानकारी के मुताबिक इस फोन का नाम LG V30s हो सकता है जो LG V30 का अपग्रेडेड वर्जन है । इस अपग्रेडेड वर्जन की सबसे बड़ी खासियत यह बताई जा रही है कि इस फोन में 256GB का इंटरनल स्टोरेज है। ये फोन एलजी लेंस नामक एक फीचर से लैस हो सकता है, जो कि AI-आधारित फ़ंक्शन की पेशकश करता है, जैसे कि अनुवाद, विजुअल सर्च और कई चीजें। LG लेंस को Google लेंस और बिक्सबी विजन की तरह माना जा रहा है।
जानकारी के अनुसार कंपनी इस अपग्रेडेड वर्जन को 59,200 रुपये की कीमत पर लांच कर सकती है पर इस बात की अभी सार्वजनिक रुप से पुष्टी नहीं की गई है। एलजी के वर्तमान फ्लैगशिप स्मार्टफोन, LG V30+ एक 6 इंच के QHD+ OLED डिस्प्ले के साथ 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। यह एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 द्वारा संचालित है और इसमें 16MP + 13MP डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इस फोन में 32-बिट Hi-Fi क्वॉड DAC और बी एंड ओ प्ले द्वारा साउंड ट्यूनिंग भी उपलब्ध है।
उम्मीद जताई जा रही है कि इस फोन को 9 मार्च के दिन दक्षिण कोरिया में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। हालांकि LG ने साफ किया है कि इस नए फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन को MWC 2018 में लॉन्च नहीं किया जाएगा
...