लेनेवो इंडिया ने बेहतरीन फीचरस के साथ पेश की 2 अल्ट्रा-स्लिम लैपटॉप

Saturday, Apr 20, 2024 | Last Update : 01:25 AM IST

लेनेवो इंडिया ने बेहतरीन फीचरस के साथ पेश की 2 अल्ट्रा-स्लिम लैपटॉप

ये लेपटॉप 15 मिनट चार्ज करने पर चलेगा 2 घंटा।
Jun 28, 2018, 1:09 pm ISTTechnologyAazad Staff
Lenovo
  Lenovo

लेनेवो इंडिया ने अल्ट्रा-स्लिम लैपटॉप की रेंज में नए फीचर के साथ आइडियापैड '530एस' और आडियापैड '330एस' को बुधवार को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 35,990 रुपये हैं से लेकर 67,990 रुपये तक है।

आइपैड '530 एस' में आठवीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसर्स, 8जीबी DDR4 रैम, 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज और आठ घंटे तक बैटरी चलने की क्षमता है। इस डिवाइस में धातु का इस्तेमाल किया गया है और इसकी बैटरी को महज 15 मिनट चार्ज करने पर दो घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका वजन 1.49 किलोग्राम है और इसकी मोटाई 16.4 मिलमीटर है।

डिवाइस में 3.40Ghz फ्रीक्वेंसी के साथ आठवीं पीढ़ी के इंटेल कोर i5-8250U प्रोसेसर, 14 इंच फुल एचडी, आईपीएस डिस्प्ले फीचर और एचडीडी/एसएसडी स्टोरेज के विकल्प हैं।

इस लैपटाप में बेहतरीन आवाज के अनुभव के लिए लैपटॉप में हर्मन स्पीकर और डोल्बी ऑडियो की सुविधा दी गई है। डिवाइस में वाई-फाई, एसी, ब्लुटूथ 4.1, यूएसबी टाइप-सी, यूएसबी 3.0 पोर्ट और 4 इन 1 कार्ड रीडर के विकल्प दिए गए हैं।

वहीं आइपैड '330 एस' 14 इंच और 15.6 इंच के में उपलब्ध है। इसका वजन 1.87 किलोग्राम है। 8जीबी DDR4 रैम और 1टीबी 7MM 5400 RPM HDD की मेमरी है। इसमें यूएसबी 3.0 और 4 इन 1 कार्ड रीडर के विकल्प दिए गए हैं।

...

Featured Videos!