जीयो ने शुरु की पेमेंट बैंक को सुविधा, आरबीआई से मिली मंजूरी

Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 01:59 AM IST

जीयो ने शुरु की पेमेंट बैंक को सुविधा, आरबीआई से मिली मंजूरी

एयरटेल और पेटीएम को टक्कर देने के लिए तैयार है ‘जीयों पेमेंट बैंक’
Apr 5, 2018, 11:46 am ISTTechnologyAazad Staff
Jio
  Jio

टेलिकॉम सेक्टर में तहलका मचाने के बाद अब रिलायंस जियो ने बैंकिंग पेमेंट सेक्टर में भी कदम बढा लिया है। जियो पेमेंट बैंक को आरबीआई से मंजूरी मिल गई है। आरबीआई से मंजूरी मिलने के बाद  से ही जीयो ने 3 अप्रैल से ‘जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड’ ने वाणिज्यिक ऑपरेशन की शुरूआत कर दी है। बैंकिंग पेमेंट सेक्टर में जियो के उतरने के बाद से प्रतिस्पर्धा अब और बढ़ती नजर आने वाली है।

इसका सबसे ज्यादा असर एयरटेल और पेटीएम के पेमेंट बैंक को मिलेगा।दूरसंचार क्षेत्र की  भारतीय एयरटेल ने नवंबर, 2016 में सबसे पहले पेमेंट बैंक शुरू किया था। पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा की अगुवाई वाले पेटीएम पेमेंट बैंक ने मई, 2017 और फिनो पेमेंट बैंक ने पिछले साल जून में ऑपरेशन शुरू किया था।

बता दें कि जीयो को अगस्त, 2015 में पेमेंट्स बैंक की स्थापना की सैद्धान्तिक मंजूरी मिली थी। रिजर्व बैंक की अधिसूचना में कहा गया है कि जियो पेमेंट बैंक ने तीन अप्रैल, 2018 से भुगतान बैंक के रूप में ऑपरेशन की  शुरू कर दी है।  

छोटे व्यपारियों को भी मिलेगी सुविधा

जियो पेमेंट बैंक के तहत 5-6 कर्मचारियों वाले व्यापार के लिए इस बैंक में सैलरी अकाउंट भी खुलवाया जा सकता है। साथ ही बैंकिग, स्मार्टफोन्स के जरिए होन की वजह से बैंकों के चक्कर लगाने से भी बचेंगे।

...

Featured Videos!