ट्विटर के नए सीटीओ बने पराग अग्रवाल

Friday, Nov 22, 2024 | Last Update : 08:03 AM IST


ट्विटर के नए सीटीओ बने पराग अग्रवाल

हाल ही में पराग अग्रवाल को प्रतिष्ठित सॉफ्टवेयर इंजीनियर के खिताब से नवाजा गया था।
Mar 10, 2018, 1:17 pm ISTTechnologyAazad Staff
twitter
  twitter

ट्विटर ने प्रतिष्ठित इंजीनियर और आईआईटी-बांबे के पूर्व छात्र पराग अग्रवाल को मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) के पद पर नियुक्त किया है।

सीएनबीसी ने गुरुवार को एक रिपोर्ट जारी की जिसमें कहा गया कि पराग, एडम मैसिंगर की जगह संभालेंगे जिन्होंने 2016 के अंत में इस्तीफा दे दिया था।

बता दें कि पराग 2011 में बतौर एड इंजीनियर ट्विटर से जुड़े थे। अग्रवाल ने साल 2011 में स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की थी। वह 2011 में बतौर एड इंजीनियर ट्विटर में शामिल हुए थे। माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च, याहू रिसर्च और एटीएंडटी लैब्स जैसी दिग्गज कंपनियों से जुड़े रहे।

ट्विटर के प्रवक्ता ने बताया- सीटीओ के तौर पर उनका काम मशीन लर्निंग और एआई सीखाने पर केंद्रित होगा। इसके अलावा राजस्व उत्पाद और बुनियादी ढांचा टीमों की स्केलिंग करना भी होगा।

...

Featured Videos!