Sunday, Dec 22, 2024 | Last Update : 11:29 AM IST
ब्लैकबेरी मैसेंजर को आप में से कई लोगों ने इस्तेमाल किया होगा। ऐसा भी हो सकता है कि कुछ यूजर्स इसे अब भी इस्तेमाल कर रहे हों। अगर आप इस एप को इस्तेमाल कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है। दरसल ब्लैकबेरी मैसेंजर ३१ मई को हमेशा के लिए बंद होने जा रहा है। इसे मैनेज करने वाली कंपनी Emtek ने घोषणा की है कि इस सर्विस को ३१ मई से बंद कर दिया जाएगा। इस एप की शुरुआत २००५ में हुई थी। अपने १४ साल के सफर को पूरा करने के बाद अब ये एप अपनी सेवा समाप्त करने जा रहा है।
एक ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने लिखा है - ‘तीन साल पहले हमने बीबीएम कंज्यूमर सर्विस में जान डालने की कोशिश की। एक समय में चर्चित इस मैसेजिंग एप पर यूजर्स ना केवल चैट कर सकते हैं बल्कि इस पर पेमेंट सेवा भी उपलब्ध है। हमें इसे सच करने में दिल लगाकर काम किया है और हमें अपने काम पर गर्व है।’
ब्लॉग पोस्ट में लिखा इस बात का भी जिक्र किया गया है कि इस प्लेटफॉर्म को बहेतर बनाने की पूरी कोशिश की जा रही थी, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़े, लेकिन लोग दूसरे मैसेजिंग एप से जुड़ते गए और अब बीबीएम को चला पाना मुश्किल है। 'बीबीएम कंज्यूमर सर्विस को बंद करने का वक्त आ गया है, हमें अलविदा कहते हुए बहुत दुख हो रहा है।’
बता दें कि इस एप का रेगुलर वर्जन ही बंद हो रहा है, इसका इंटरप्राइस वर्जन अभी भी काम करता रहेगा। हालांकि ब्लैकबेरी मैसेंजर को पहले वर्ष यूजर्स फ्री में इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके बाद हर ६ महीने के लिए उन्हें २.४९ डॉलर का भुगतान करना होगा।
...