अमेजॉन ने भारत में लॉन्च किया वेब ब्राउजर

Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 01:57 AM IST

अमेजॉन ने भारत में लॉन्च किया वेब ब्राउजर

मोबाइल यूजर्स के लिए अमेजॉन ने ‘ईंटरनेट’ नामक वेब ब्राउजर किया भारत में लॉन्च
Apr 19, 2018, 10:32 am ISTTechnologyAazad Staff
Amazon
  Amazon

इंटरनेट सर्फिंग के लिए इस्‍तेमाल होने वाले फ्री वेब ब्राउजर्स की दुनिया में एक और इंटरनेट वेब ब्राउजर शामिल होने जा राहा है।  वर्ल्‍ड फेमस ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन ने एंड्राएड यूजर्स के लिए एक नया वेब ब्राउजर लॉन्‍च किया है। ये वेब ब्राउजर अबतक के सभी वेब ब्राउज से बेहद खास है।

अमेजॉन ने इस ब्राउजर को लेकर ये दावा किया है कि ये इस्‍तेमाल में काफी हल्‍का और फास्‍ट है इसके साथ ही इस ब्राउजर की खासियत ये भी है कि ये स्‍लो इंटरनेट स्‍पीड में भी उम्‍मीद से बेहतर काम करता है। इसकी अपडेट फाइलें भी काफी हल्‍की होंगी, जिससे यूजर के डेटा पैक पर लोड नहीं पड़ेगा। अमेजॉन 5.0 या उससे ऊपर के सभी वर्जन में यह ब्राउजर काम करेगा।

जानकारी के लिए बता दें कि इस ब्राउजर को पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था जिसे 100 से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

बहरहाल एमेजॉन ने इस ब्राउजर के लॉन्च की आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की है। बता दें कि इस वेबसाइटों की सहायता से  आप नए वीडियो और म्यूजिक को कम स्टोरेज में ही डाउनलोड कर सकेंगे।  'इंटरनेट' का आकार महज 2 एमबी का है जिससे यह भारत में लॉन्च हुए गूगल और फेसबुक जैसे ऐप के समान ही है। 

...

Featured Videos!