airtel to give its users free 60 gb data

Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 02:03 PM IST


बस यह एक काम करें और पाएं १० GB फ्री डेटा : AIRTEL

टेलीकॉम कंपनियों के सस्ते और सबसे ज्यादा इंटरनेट डेटा देने की प्रतियोगिता के बीच एयरटेल अपने यूजर्स के लिए नया ऑफर लाया है।
Sep 18, 2017, 5:11 pm ISTTechnologyAazad Staff
Airtel 10 GB Free Offer
  Airtel 10 GB Free Offer

अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधा देने के लिए और सस्ते से सस्ता इंटरनेट डाटा देने की होड़ में एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए एक नया ऑफर लेकर आए हैं। इस ऑफर के तहत एयरटेल के ग्राहकों को १० GB डेटा फ्री मिल सकता है। फ्री डाटा लेने के लिए Airtel के यूजर्स को Airtel TV ऐप डाउनलोड करना होगा। जब एयरटेल के ग्राहक इस ऐप को डाउनलोड करेंगे तो उन्हें १० GB डेटा फ्री मिलेगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यदि एयरटेल के ग्राहक एक बार ऐप को डाउनलोड कर लेंगे तो एयरटेल के पोस्टपेड ग्राहकों को ६ महीने तक लगभग ६० GB डाटा फ्री मिल सकेगा। यानी कि वह हर महीने लगभग १० GB डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इन सब के लिए एयरटेल के ग्राहकों को कोई कीमत नहीं देनी पड़ेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले एयरटेल ३ महीने के लिए ३० GB डाटा दे रहा था।


 

...

Featured Videos!