युवा मुक्केबाज विश्व चैंपियनशिप में भारत का शानदार प्रदर्शन

Tuesday, Sep 17, 2024 | Last Update : 12:38 AM IST


युवा मुक्केबाज विश्व चैंपियनशिप में भारत का शानदार प्रदर्शन

शशि चोपड़ा, ज्योति गुलिया, नीतू और साक्षी ने बनाई अंतिम आठ में जगह
Nov 22, 2017, 9:56 am ISTSportsAazad Staff
 

गुवाहाटी में महिला युवा विश्व चैंपियनशिप मुक्केबाजों में भारत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। भारत की सभी पांच मुक्केबाजों ने जीत के साथ एआईबीए महिला युवा विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। भारत की अंकुशिता बोरो ने (64 किग्रा) शानदार प्रदर्शन कर क्वाटर फाईनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही शशि चोपड़ा (57 किग्रा), ज्योति गुलिया (51 किग्रा), नीतू (48 किग्रा) और साक्षी चौधरी (54 किग्रा) भी अंतिम आठ में प्रवेश करने में सफल रही।

भारत की तरफ से सबसे पहले ज्योति रिंग में उतरी इन्होने उक्रेन की अनास्तासिया लिसिंस्का को मात दी। वहीं  शशि ने दूसरी वरीयता प्राप्त ताइवान की लिन ली वेई यी को हराया। नीतू ने भी अच्छा प्रदर्शन दिकाते हुए बुल्गारिया की एमी मारी टोडोरोवा को प्री क्वार्टर फाइनल में मात दी। वहीं साक्षी ने रूस की चौथी वरीय इंदिरा शुदाबायेवा को हराकर जीत हासिल की।

हा यादव (81 किग्रा से अधिक) और अनुपमा (81 किग्रा) पहले ही सेमीफाइनल में जगह बनाकर भारत के लिए दो पदक पक्के कर चुकी हैं. भारत में पहली बार हो रही इस प्रतियोगिता में 38 देशों के 150 से अधिक मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं.

...

Featured Videos!