वर्ल्ड टूर फाइनल्स: पीवी सिंधु ने बनाई फाइनल में जगह

Wednesday, Jan 22, 2025 | Last Update : 03:40 PM IST

वर्ल्ड टूर फाइनल्स: पीवी सिंधु ने बनाई फाइनल में जगह

ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु बीडब्ल्यूएफ ने विश्व टूर फाइनल्स के अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल मुकाबले में थाईलैंड की रतचानोक इंतनोन को मात दे कर फाइनल में जगह पक्की की है।
Dec 15, 2018, 2:30 pm ISTSportsAazad Staff
PV Sindhu
  PV Sindhu

ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने शनिवार को रत्नाचोक इतनोन को सीधे गेम में 21-16, 25-23 से हराकर वर्ल्ड टूर फाइनल्स के फाइनल में जगह बना ली है।

अब फाइनल में रविवार को सिंधु का सामना जापान की वर्ल्ड नंबर-5 नोजोमी ओकुहारा से होगा। सिंधु को 2017 के वर्ल्ड चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में इसी शटलर से मात मिली थी, वैसे दोनों ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 6-6 मुकाबले जीते हैं।उल्लेखनीय है कि सिंधु ने शुक्रवार को विश्व रैंकिंग में 12वें स्थान पर रहने वाली बेवेन झांग को एकतरफा मुकाबले में 21-9, 21-15 से मात देकर नॉकआउट चरण में प्रवेश किया था।

वहीं इस टूर्नामेंट के लिए पहली बार क्वालिफाई करने वाले भारत के समीर वर्मा भी ग्रुप बी का अपना अंतिम मैच जीत कर नॉकआउट में पहुंच चुके हैं। समीर को फाइनल में पहुंचने के लिए ऑल इंग्लैंड चैम्पियन चीन के शी यूकी की चुनौती से पार पाना होगा।

...

Featured Videos!