विश्व कप फुटबॉल : स्वीडन ने इटली को दी मात

Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 09:36 AM IST

विश्व कप फुटबॉल : स्वीडन ने इटली को दी मात

60 सालों में पहली बार इटली हुआ फुटबॉल विश्व कप से बाहर
Nov 14, 2017, 10:22 am ISTSportsAazad Staff
world cup football
  world cup football

रूस में होने वाले 2018 विश्व कप फुटबॉल मुकाबले में 60 साल बाद ऐसा होगो जब इटली इस मैच से बाहर हो गया है। सोमवार को मिलान में इटली और स्वीडन के बीच खेला गया प्लेऑफ गोलरहित मैच ड्रॉ रहा। जिसके बाद इटली फुटबॉल विश्व चैम्पियन प्रतीयोगीता से बाहर हो गया है।

सैन सीरो स्टेडियम में खेले गए इस मैच में स्वीडन की टीम ने इटली को रोकने के लिए ज़बर्दस्त खेल दिखाया। उन्होंने इस प्लेऑफ में 1-0 के एग्रीगेट से जीत दर्ज की और रूस में होने वाले विश्व कप में जगह बनाई। इटली की टीम 1958 में विश्वकप के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी लेकिन उसके बाद से उन्होंने हर विश्व कप में हिस्सा लिया था। पिछली बड़ी प्रतियोगिता जिसमें इटली नहीं खेल पाई थी वो थे 1984 और 1992 की यूरोपियन चैम्पियनशिप।

वहीं स्वीडन की टीम को अब 12वीं बार विश्वकप में हिस्सा लेने का मौका मिला है। बहरहाल अभी चार स्थान पर फैसला होना बाकी है। क्वालिफाइंग मैच 15 नवंबर तक खेले जाने हैं।

...

Featured Videos!