Wednesday, Jan 22, 2025 | Last Update : 03:34 PM IST
आईसीसी वर्ल्ड कप के ४१वें मुकाबले में बुधवार को रिवसाइड ग्राउंड पर मेजबान इंग्लैंड का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। दोनों टीमों की नजर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने पर होगी। हारने वाली टीम का भविष्य अन्य मैचों के नतीजों पर निर्भर करेगा।
न्यूजीलैंड अंक तालिका में तीसरे और इंग्लैंड चौथे स्थान पर है। न्यूजीलैंड के ८ मैच में ११ और इंग्लैंड के इतने ही मैच में १० अंक हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम अगर जीत दर्ज करती है तो वह १३ अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम जीती तो उसके १२ अंक हो जाएंगे। इससे वह अंतिम चार में पहुंच जाएगा।
१० टीमों के राउंड रोबिन फॉर्मेट में शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। यदि इंग्लैंड की टीम हार गई और पाकिस्तान ने अपने अंतिम मुकाबले में बांग्लादेश को हरा दिया तो वह भी नॉकआउट दौर में पहुंच सकती है।
इंग्लैंड की टीम १९९६ वर्ल्ड कप के बाद कभी भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंची। वह अब तक ५ बार सेमीफाइनल खेल चुका है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम ७बार सेमीफाइनल खेली। पिछले वर्ल्ड कप में वह दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल तक पहुंचा था, लेकिन चैम्पियन नहीं बना सका था।
...