आईसीसी विश्व कप-२०१९ : भारत और बांग्लादेश आज होंगे आमने सामने

Wednesday, Jan 22, 2025 | Last Update : 03:16 PM IST


आईसीसी विश्व कप-२०१९ : भारत और बांग्लादेश आज होंगे आमने सामने

आईसीसी वर्ल्ड कप-२०१९ में मंगलवार २ जुलाई को दो एशियाई देशों की मजबूत टीमों का आमना-सामना होगा। भारत और बांग्लादेश आज एजबेस्टन में मुकाबला करेंगी। अंक तालिका के तहत भारतीय टीम दूसरे स्थान पर, है भारत ने अबतक सात मैच में ११ अंक हासिल किए है। वहीं बांग्लादेश की टीम के ७ मैच में ७ अंक, वह अंक तालिका में छठे स्थान पर
Jul 2, 2019, 10:40 am ISTSportsAazad Staff
India vs Bangladesh
  India vs Bangladesh

आईसीसी वर्ल्ड कप-२०१९ में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना आज यानी मंगलवार को  एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। भारतीय समय के अनुसार, यह मैच दोपहर ३ बजे शुरू होगा। भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में अब तक कुल ७ मैच खेल चुकी है। इसमें सिर्फ १ में हार मिली। एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ और बाकी पांच अपने नाम किए।

वहीं बाग्लादेश की बात करें तो इस टीम का प्रदर्शन भी अभी तक अच्छा रहा है। बांग्लादेश के पास ७ मैचों से ७ ही अंक हैं। एजबेस्टन में होने वाले  इस मैच में भारत को सतर्क रहने की जरुरत है। वैसे तो भारत सेमीफाइनल में जाने से एक अंक की दूरी पर है लेकिन बांग्लादेश से भारत को हार का सामना करना पड़ता है तो भारत की टक्कर श्रीलंका से होगी और इस मैच में करो या मरो जैसी स्थिति पैदा हो सकती है। गौरतलब है कि  २००७ विश्व कप में बाग्लादेश ने ही भारत को मात देकर शुरुआती दौर से बाहर कर दिया था। ऐसे में भारत को बांग्लादेश की मौजूदा फॉर्म को देखकर सतर्क रहना होगा।

टीम इंडिया के ये खिलाड़ी उतर सकते है मैदान में -

रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।

बाग्लादेश के ये खिलाड़ी उतर सकते है मैदान में -

तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेट कीपर), लिटन दास, महमूदुल्लाह, शब्बीर रहमान, मोसाद्दिक हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मशरफे मोर्तजा और मुस्तफिजुर रहमान।

...

Featured Videos!