Wednesday, Jan 22, 2025 | Last Update : 06:23 PM IST
भारत की सोनिया चहल वुमन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गई हैं। 21 वर्षीय सोनिया ने पहली ही बार में फाइनल में जगह बना ली।सोनिया ने 57 किग्रा वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में नॉर्थ कोरिया की सोन वा जो को 5-0 से हराया। यहां बता दें कि सोन ह्वा जो एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता हैं।
अब फाइनल में उनका सामना जर्मनी की ओरनेला गेब्रियल वेहनर से शनिवार को होगा। आज ही पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन एमसी मैरीकॉम भी 48 किग्रा के गोल्ड मेडल मुकाबले में उतरेंगी। उनका सामना यूक्रेन की हेना ओकहोटा से होगा। इस बीच, सिमरनजीत 64 किग्रा के सेमीफाइनल में हार गईं। उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
बहररहाल इस मैच में जीत के बाद सोनिया ने मीडिया को बताया कि 'मैं अच्छा प्रदर्शन कर रही हूं। मुझे खुद विश्वास नहीं हो रहा कि मैं फाइनल में पहुंच गई हूं। सोचा नहीं था कि इस मुकाम तक पहुंच पाऊंगी, खुश हूं कि छोटी-सी उम्र में मैंने अपने आप को साबित किया। फाइनल में पूरी जान लगा दूंगी।
...