आईसीसी महिला वर्ल्ड टी-20: आयरलैंड को मात देकर भारत ने बनाई सेमीफाइनल में जगह

Wednesday, Jan 22, 2025 | Last Update : 06:42 PM IST

आईसीसी महिला वर्ल्ड टी-20: आयरलैंड को मात देकर भारत ने बनाई सेमीफाइनल में जगह

आईसीसी महिला वर्ल्ड टी-20 में भारत ने आयरलैंड को 52 रन से मात देकर सेमीफाइनल में बनाई जगह। भारतीय टीम की मिताली राज प्लेयर ऑफ द मैच रही। अगला मुक़ाबला शनिवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।
Nov 16, 2018, 2:07 pm ISTSportsAazad Staff
Cricket Team
  Cricket Team

आईसीसी महिला वर्ल्ड टी-20 में भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत ने 52 रन से जीत हासिल की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 145 रन बनाए जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 93 रन ही बना पाई। यहां बता दें कि भारतीय टीम 2010 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में जगह बना पाई है।

मिताली राज ने इस इस विश्व टी-20 टूर्नामेंट में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक जमाते हुए 51 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 56 गेंदों का सामना करते हुए चार चौक्के और एक छक्का लगाया।मिताली राज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज और स्मृति मंधाना ओपनिंग करने उतरीं। दोनों ने शुरुआती ओवरों में पिच पर टिक कर खेला। हालांकि 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर गार्थ ने स्मृति मंधाना को बोल्ड करते हुए भारत को पहला झटका दे दिया। मंधाना ने 29 गेंदों पर 33 रन बनाए। अब भारत अपना आखिरी पूल बी मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया से शनिवार को खेलेंगी। आस्ट्रेलियाई टीम भी इससे पहले लगातार तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।

...

Featured Videos!