Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 03:46 AM IST
आईपीएल सीजन 11 के लिए 1122 खिलाड़ियों की नीलामी बेंगलोर में 27, 28 जनवरी को होने जा रही है। आईपीएल की सभी 8 टीमों ने अपने खिलाड़ी रिटेन किए। राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली को 17 करोड़ देकर रिटेन किया। आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने।
सहवाग का मानना है कि स्टोक्स के अलावा भी दो-तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन पर बोली 20 करोड़ रुपए तक जा सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार वह अपनी टीम को पहले से ज्यादा बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे। पिछले कुछ आईपीएल में हमारे पास 40 करोड़ की राशी होती थी, जिससे हमारे लिए बेहतरीन टीम बनाना मुश्किल होता था और इस बार हमारे पास 20 करोड़ रुपए ज्यादा है।
बहरहाल आईपीएल नीलामी में इस बार 282 विदेशी खिलाड़ियों की बोली लगना तय हुई है, जिसमें बेन स्टोक्स भी शामिल हैं। बेन स्टोक्स को पिछले वर्ष राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स ने 14.5 करोड़ रुपए में सबसे महंगा खरीदा था और इस साल भी उनकी कीमत सबसे ज्यादा बताई जा रही है।
...