विश्वनाथन आनंद ने विश्व रैपिड चैंपियनशिप का जीता खिताब

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 03:40 AM IST


विश्वनाथन आनंद ने विश्व रैपिड चैंपियनशिप का जीता खिताब

14 साल बाद जीता खिताब
Dec 29, 2017, 3:54 pm ISTSportsAazad Staff
Viswanathan Anand
  Viswanathan Anand

विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को हराने के बाद विश्वनाथन आनंद ने शानदार लय को बरकरार रखते हुए रियाद में विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है।

इसी के साथ सउदी अरब में चल रही चैंपियनशिप में आनंद ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी कार्लसन को नौवें दौर में हराकर 2013 विश्व चैंपियनशिप में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया। विश्वनाथन आनंद ने 2013 में यह खिताब कार्लसन के हाथों गंवाया था जबकि 2003 में उन्होंने फाइनल में व्लादीमिर क्रैमनिक को हराकर खिताब जीता था।

बता दें कि 15वें दौर मेंविश्वनाथन आनंद,  कार्लसन एलेक्ज़ेन्डर ग्रिसचुक से हार गए थे। बहरहाल आनंद ने 10 अंको के साथ रैपिड का यह खिताब जीता है। आनंद ने टाइ ब्रेकर में फेडोसीव को 2.0 से हराकर खिताब जीता। आनंद ने 14वें राउंड में सफेद मोहरों से खेलते हुए रूस के अलेक्जेंडर ग्रिसचुक को हराने से पहले दो ड्रॉ खेले।

बता दें कि आखिरी दौर में आनंद ने चीन के बू शियांग्जी से ड्रॉ खेला जबकि कार्लसन को ग्रिसचुक के हाथों अप्रत्याशित हार झेलनी पडी। गौरतलब है कि शुक्रवार और शनिवार को ब्लिट्ज़ चैम्पियंशिप की शुरुआत होगी।

...

Featured Videos!