विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ द ईयर, ICC अवॉर्ड्स में कई खिताब किए अपने नाम

Sunday, Sep 08, 2024 | Last Update : 05:25 AM IST

विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ द ईयर, ICC अवॉर्ड्स में कई खिताब किए अपने नाम

ICC अवॉर्ड्स में विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द ईयर ,वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर और टी-20 में कप्तान ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया।
Jan 18, 2018, 2:29 pm ISTSportsAazad Staff
Virat Kohli
  Virat Kohli

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी अवॉर्ड्स  2017 में प्लेयर ऑफ द ईयर ,वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर और टी-20 में कप्तान ऑफ द ईयर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसके अलावा विराट कोहली को आईसीसी की वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान के लिए भी चुने लिया गया हैं। आपको बता दें कि 29 साल की उम्र में विरट 32 वनडे शतक पूरे कर चुके हैं।

इस मौके पर विराठ कोहली ने कहा- ''मेरे लिए सर गार्फील्ड सोबर्स ट्रॉफी बहुत मायने रखती है। मैंने 2012 में भी जीता था. लेकिन ये पहली बार है जब मैंने सर गार्फील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीती है। ये विश्व क्रिकेट में सबसे बड़ा पुरस्कार है। विराठ ने कहा मेरे लिए यह बहुत बड़ा सम्मान है.''

विरट कोहली ने टेस्ट मैच में 77.80 की औसत से 2,203 रन बनाए जिसमें 6 डबल सेन्चुरी शामिल है। वहीं वनडे में 82.63 की औसत से 1,818 रन जड़े हैं जिसमें 7 सेन्चुरी शामिल हैं और टी-20 में 153 की औसत से 299 रन जड़े हैं। विराट ने औसत 68.73  पर 2818 रन बनाए है जिसमें 11 शतक शामिल है।

...

Featured Videos!