विजेंदर का सामना अगले साल रॉकी फील्डिंग से

Tuesday, Sep 17, 2024 | Last Update : 12:38 AM IST

विजेंदर का सामना अगले साल रॉकी फील्डिंग से

अगले साल 30 मार्च को ब्रिटेन में विजेंदर की भीड़त रॉकी फील्डिंग के साथ
Nov 22, 2017, 4:13 pm ISTSportsAazad Staff
Vijender Singh
  Vijender Singh

विजेंदर ने अब तक खेले गए पेशेवर मैचों में 9-0 से जीत दर्ज की है। फ्रैंक वारेन को को रिंग में हराया।
भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह एक बार फिर अपनी अगली प्रो-बॉक्सिंग फाइट के लिए तैयार हैं।ब्रिटेन के पेशेवर मुक्केबाज और राष्ट्रमंडल खेलों के सुपर मिडलवेट चैंपियन रॉकी फील्डिंग अगले साल भारतीय दिग्गज पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह के साथ मुक्केबाजी करते रिंग में नजर आएंगे। इन दोनों खिलाडियों के बीच भिड़त 30 मार्च, 2018 को ब्रिटेन में होगी।

फील्डिंग ने 30 सितंबर को लीवरपूल में खेले गए मैच में डेविड ब्रोफी को मात देकर बेल्ट जीती थी। उन्होंने ब्रोफी को सीधे तौर पर मात दी थी। भारत के 31 वर्षीय खिलाड़ी विजेंदर ने अब तक खेले गए पेशेवर मैचों में 9-0 से जीत हासिल की है। उन्होंने इसी साल फ्रैंक वॉरेन को मात दी थी।

बता दे कि फील्डिंग ने अब तक खेले गए 26 मैचों में से 25 में जीत हासिल की है, जिसमें से 14 नॉकआउट रहे हैं।  ब्रिटेन का 30 वर्षीय मुक्केबाज “रॉकी फील्डिंग” पूर्व डब्ल्यूबीए इंटर-कोंटिनेंटल सुपर मिडलवेट चैम्पियन है और साथ ही पूर्व डब्ल्यूबीए कॉमनवेल्थ एंव ब्रिटिश सुपर मिडलवेड चैम्पियन भी है।

...

Featured Videos!