भारतीय क्रिकेट टीम को एक और झटका, विजय शंकर वर्ल्ड कप से हुए बाहर

Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 07:36 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम को एक और झटका, विजय शंकर वर्ल्ड कप से हुए बाहर

आईसीसी वर्ल्ड कप-२०१९ में भारतीय क्रिकेट टीम को एक और झटका लगा है। बल्लेबाज विजय शंकर चोटिल होने के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं।
Jul 1, 2019, 2:17 pm ISTSportsAazad Staff
vijay shankar
  vijay shankar

इंग्लैंड में खेले जा रहे  आईसीसी वर्ल्ड कप-२०१९ में भारतीय क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। चोट के कारण विजय शंकर वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। अब उनकी जगह टीम में मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है।

हालांकि इससे पहले चोट के कारण टीम से शिखर धवन बाहर हुए थे। वहीं, भुवनेश्वर भी चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। बता दें कि विजय शंकर का प्रदर्शन भी इस वर्ल्ड कप में अबतक कुछ खास नहीं रहा । शंकर भारतीय बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर चुने गए हैं हालांकि उन्हें किसी भी स्थान पर इस्तेमाल किया जाता है। शंकर मध्यम गति के गेंदबाज हैं।

विजय शंकर को बीते बुधवार को ट्रेनिंग सत्र के दौरान पैर के अंगूठे में गेंद लग गई थी। जिसके बाद वे दर्द से कराहने लगे थे। उन्हें ये चोट जसप्रीत बुमराह की गेंद से लगी थी।

...

Featured Videos!