क्रिस गेल ने वनडे क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 07:46 AM IST

क्रिस गेल ने वनडे क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान

वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इसकी पुष्टी खुद वेस्टइंडीज क्रिकेट ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा की है।
Feb 18, 2019, 12:31 pm ISTSportsAazad Staff
Chris Gayle
  Chris Gayle

वेस्टइंडीज के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। रिपोर्टस के मुताबिक ३० मई से इंग्लैंड की मेजबानी में खेला जाने वाला आईसीसी विश्वकप उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा। इस बात की जानकारी वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर दी।

बता दें कि क्रिस गेल की लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय वनडे टीम में वापसी हुई है।  उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले दो वनडे मैचों में टीम में शामिल किया गया है। वनडे में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले गेल, ब्रायन लारा के बाद वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।

गेल ने अबतक २८४ वनडे मैचों में ९७२७ रन बनाए हैं, जिसमें २३ शतक और ४९ अर्धशतक शामिल हैं। ३९ साल के गेल ने २०१५ के विश्व कप में जिम्म्बाब्वे के खिलाफ २१५ रनों की पारी खेली थी, जो वनडे में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है।

...

Featured Videos!