Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 03:42 AM IST
भारत अंडर-19 क्रिकेट टीम ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप टूर्नामेंट में शानदारा जीत हासिल दर्ज की है। भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से मात दी है।
भारत अंडर-19 क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 328 रन का बड़ा स्कोर खड़ कर दिया। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने 42.5 ओवर में 228 रन पर ऑल आउट हो गई।
ऑस्ट्रेलिया के लिए जैक एडवर्ड ने भारत के चार विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने 42.5 ओवरों में 228 रन बनाए। इस मैच में शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी शानदार खेला दोनों ही खिलाडियों ने तीन-तीन विकेट लिए। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाज रन आउट हुए।
वहीं इस मैच में भारतीय कप्तान पृथ्वी ने 100 गेंद का सामना करते हुए शानदारा पारी खेली. पृथ्वी ने 100 गेंदों की पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाकर 94 रन की मजबूत पारी खेली, हालांकि वे अपने शतक से 6 रन दूर रह गए और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विल सदरलैंड ने उन्हें आउट कर भारत का पहला विकेट निकाला।
...