Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 01:05 PM IST
श्री लंका के खिलाफ टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप का फायदा इंडिया को ICC रैंकिग में भी मिला है। दुबई में कल जारी ताजा टी20 रैंकिग में टीम इंडिया ने तीन स्थानों की छलांग लगाई है। टीम इंडिया ICC के द्वारा जारी की गई रैंकिग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
टीम इंडिया को 121 रेटिंग अकं। गौरतलब है कि इंडिया की रैटिंग पहले 119 थी जो अब तीन पायदान पड़ गई है।
टीम इंडिया ने इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज को रैंकिंग में पिछे छोड़त हुए पाचवें से दूसरे स्थान पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं पाकिस्तान की बात करे तो वो 124 अंक पर है।
हाल ही में हुए टी20 मैच में भारत ने श्री लंका को मात दी थी। टी 20 में श्री लंका को हरा कर भारत ने टी20 में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। बल्लेबाजों की रैकिंग में लोकेश राहुल चौथे स्नाप पर पहुंच गए है।
...