टाटा ओपन मुकाबला में रामनाथन ने प्री क्वाटर्र फाईनल में जगह बनाई

Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 12:45 PM IST

टाटा ओपन मुकाबले में रामनाथन ने प्री क्वाटर्र फाईनल में बनाई जगह

टाटा ओपन टेनिस मुकाबले में वेस्ले को लारा ने दी मात
Jan 2, 2018, 12:54 pm ISTSportsAazad Staff
Ram Naathan
  Ram Naathan

पूणे में हो रहे टाटा ओपन मुकाबले के प्री क्वाटर फाइनल में भारतीय खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन ने जगह बना ली है। रामनाथन ने काबुलश बेना को मात दे कर  प्री क्वाटर फाइनल में जगह बनाई है। बता दें कि दुनिया के 6वें नंबर के खिलाड़ी मारिन सलीप से अब उनका अगला मुकाबला होगा।

वही वर्ल्ड नंबर 168 रिकार्डो ओजेडा लारा ने छठी वरीय जिरी वेस्ले को पहले दौर में चौंका दिया। क्वॉलिफाइंग दौर में दो जीत दर्ज कर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाले स्पेन के 24 वर्षीय लारा ने चेक गणराज्य के खिलाड़ी को 6-3, 7-6 से शिकस्त दी।

सातवीं वरीय कजाखिस्तान के मिखाइल कुकुशकिन ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने से कम रैंकिंग वाले मोलदोवा के राडु अल्बोट को हावी नहीं होने दिया और मुकाबला 6-2, 7-6 से जीत कर दूसरे दौर में जगह पक्की की। मिखाइल ने पहला सेट 6-2 से जीता लेकिन दूसरा सेट जीतने के लिए उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

...

Featured Videos!