Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 09:48 AM IST
ओलंपिक विजेता सुशील कुमार ने राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के पुरुषों के 74 किलोग्राम फ्री-स्टाइल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। सुशील ने शुरुआती दो दौर पर प्रतिद्वंदियों को मात देते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। तीनों मुकाबलों में उन्हें वॉकओवर मिला। इस प्रतियोगिता में उन्हें महज एक मिनट 33 सेकंड की कुश्ती लड़नी पड़ी।
राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के पुरुषों के 74 किलोग्राम फ्री-स्टाइल प्रतियोगिता में सुशिल कुमार को क्वॉर्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में कोई चुनौती नहीं मिली।
फाइनल में सुशील का मुकाबला प्रवीण राणा से था लेकिन चोटिल होने के कारण वो मुकाबले में नहीं आ सके। सुशील ने पहले दौर में मिजोरम के लालमलस्वामा को महज 48 सेकंड और दूसरे दौर में मुकुल मिश्रा को महज 45 सेकंड में चित कर दिया। गौरतलब है कि सुशिल कुमार ने ओलिंपिक में दो बार स्वर्ण पदक जीता है।
भारत की तरफ से इंदौर में खेले गए प्रतियोगिता के तहत सुशील कुमार, साक्षी मलिक और गीता फोगाट ने राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में अपनी-अपनी श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीत लिए हैं।