Monday, Feb 24, 2025 | Last Update : 04:22 AM IST
दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप में खिलाडियों ने स्वर्ण पदक जीत कर भारता का झंडा लहराया है। सुशिल कुमार ने रविवार को न्यूजीलैंड के प्रतिद्वंदी आकाश खुल्लर को 74 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में चित कर सोने का तमगा अपने नाम किया और अंतरास्ट्रीय खेलों में अपनी शानदार वापसी की।
गौरतलब है कि सुशील कुमार ने इसी साल इंदौर में हुए सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीत के साथ वापसी की, और अब अंतरास्ट्रीय स्तर पर भी उन्होंने कमाल कर दिखाया है।
वहीं इस प्रतियोगिता में कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप में रियो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीत चुकी साक्षी मलिक ने भी स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रौशन किया। साक्षी ने न्यूजीलैंड की तायला तुअहिने फोर्ड को महिलाओं के फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता के 62 किग्रा वर्ग के एकतरफा फाइनल मुकाबले में 13-2 से करारी शिकस्त दी।
...