Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 02:14 AM IST
भारत के खिलाफ खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज करने वाली श्रीलंकाई टीम की भिडंत आज बांग्लादेश से होनी है। गौरतलब है कि अब तक खेले गए इस दो मुकाबलों में श्रीलंका और भारत दोनों ही एक-एक मैच जीत चुकी हैं वही बांग्लादेश को भारत से त्रिकोणीय सीरीज में हार का सामना करना पड़ा।
इस सीरीज में श्रीलंका और भारत दोनों ही एक-एक मैच जीत चुकी हैं जबकि बांग्लादेश के हाथ अब भी खाली हैं।कोलंबिया के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए त्रिकोणी मैच के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को भारत के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में बांग्लादेश की सबसे कमजोर कड़ी बल्लेबाजी रही। वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने इस बात को स्वीकार किया कि उनकी टीम की बल्लेबाजी सबसे खराब रही। अगर उन्हें जीत हासिल करनी है तो अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करना होगा।
बहरहाल श्रीलंका टीम की बात करे तो बांग्लादेश का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने टेस्ट और टी-20 सीरीज में बांग्लादेश को शिकस्त दी थी। वहीं इस मैच में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ पहले मैच में जीत दर्ज की है।
...